HIV: एचआईवी/एड्स नियंत्रण विषय पर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
HIV: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की निर्देशानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 5 ब्लाकों हाटा, तमकुही, सेवरही, कप्तानगंज व सुकरौली में तीन-तीन वैच का प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड सेवरही के ब्लांक सभागार में शुक्रवार को द्वितीय दिवस स्वास्थ्य विभाग के आशा, एएनम, सीएचओ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सेवरही डॉ अमित जायसवाल द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेद भाव न हो।
उन्होंने एचआईवी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के कुल संख्या 58 को एचआईवी/एड्स की बेसिक जानकारी, भेद भाव को कम करना,
एचआईवी/एड्स बचाव एवं नियंत्रण एक्ट 2017 के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं पॉजिटिव स्पीकर से स्पीच दिलाया गया। वही आज की कार्यशाला में जिला एचआईवी टीवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव, कार्यक्रम प्रशिक्षण समन्यवक रत्नेश मणि त्रिपाठी, मास्टर ट्रेनर तारकेश्वर सिंह, आईसीटीसी परामर्शदाता संदीप सिंह , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष चंद जायसवाल धनंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।
