Uncontrolled truck: गन्ना लदी अनियंत्रित ट्रक बिलिंग मटेरियल दुकान पर खड़ी पिकअप में मारी टक्कर, मची अफरा तफरी
Uncontrolled truck: जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे में स्थित बन्देलीगंज चौराहे पर गन्ना लदी अनियंत्रित ट्रक ने बेल्डिंग मटेरियल दुकान पर खड़ी पिकअप में टक्कर मारी तथा बगल में खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना में आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी, तथा बहुत बड़ा हादसा होते होते टला।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कस्बे के वन्देलीगंज चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी के दुकान पर गिट्टी लोड़ करने के लिए खड़ी पिकअप संख्या यूपी 57 टी 3080 व मोटर साइकिल संख्या यूपी 57 एएच 8532 को नौरंगिया रोड से आ रही थी,
गन्ना लदी ट्रक अनियंत्रित हो जाने के कारण सर्विस लेन में खड़ी दोनों बाहनों को जोरदार टक्कर मारी दिया।जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए घटना से आस के लोगों में अफरा तफरी मच गयी,
संयोग ही रहा कि बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया वहीं ट्रक चालक फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
