Public Court:राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 104050 वादों का किया गया निस्तारण

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Public Court:राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 104050 वादों का किया गया निस्तारण

Public Court: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया,

जिसका शुभारम्भ श्री सुशील कुमार शशि, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -

इस अवसर पर मोहम्मद रिजवान अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं० 1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत , कुशीनगर,  सुनील कुमार यादव, विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० एक्ट, कुशीनगर, मोहम्मद आजाद, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश,

परिवार न्यायालय, कुशीनगर, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर,  सत्य पाल सिंह प्रेमी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-।।, कुशीनगर,

दिनेश कुमार-II, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट, कुशीनगर,  विजय कुमार वर्मा-II, सिविल जज (एस0डी0), कुशीनगर स्थान पडरौना,  रामेश्वर दयाल, सिविल जज (एस०डी०)/एफ०टी०सी० कुशीनगर स्थान पडरौना, अजीत कुमार मिश्र,

सिविल जज (जू०डि०) कुशीनगर स्थान पडरौना,  शान्तनु तनवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर स्थान पडरौना,  सुनन्दन गोयल, सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी०-। कुशीनगर स्थान पडरौना, श्रीमती ज्योत्सना नागवंशी,

सिविल जज (जू०डि०)/एफ०टी०सी०-।। कुशीनगर स्थान पडरौना, डा० सुरेश पटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुशीनगर, अभय कुमार पाण्डेय, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, एवं जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन,

पडरौना कुशीनगर के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी, महामंत्री अभयानन्द दीक्षित, स्थायी लोक अदालत की सदस्या श्रीमती गीता त्रिपाठी, श्रीमती दीपाली सिन्हा,  नरेन्द्र कुमार मिश्र मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता,

प्रवीण कुमार दूबे उप विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता, राकेश कुमार मिश्र सहायक विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता, श्रीमती कमर जहाँ सहायक विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता तथा कर्मचारीगण  राधेश्याम प्रसाद,  फणीन्द्र मिश्र, श्री करूणेश सेन्ट्रल नाजीर, कुलदीप डिप्टी नाजीर, श्री संजय आदि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,

कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, प्रदीप झा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, रविन्द्र नाथ, मारकण्डेय यादव आदि सहित काफी संख्या में अधिवक्ता तथा वादकारीगण उपस्थित रहे।

जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 131 व्यक्तियों का सामान्य चिकित्सा जाँच, 60 व्यक्तियों का नेत्र जाँच, 55 व्यक्तियों का दन्त जाँच, 98 व्यक्तियों का सुगर जाँच,

40 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर जाँच आदि जाँचे विशेषज्ञ डा० वेदप्रकाश तिवारी, कुबेरस्थान, डा० उमेश माैर्य, सखवनिया, डा० अभिषेक कुमार रूंगटा (दन्त चिकित्सक), डा० विनोद कुमार सिंह (नेत्र), मनौव्वर हुसैन फार्मासिस्ट, कुबेरस्थान, डा० रीता वर्मा, आर०बी०एस०के०, कुबेरस्थान, जरीना (आयुष्मान कार्ड),

सुमन मौर्या, मेराज अहमद, प्रवीण श्रीवास्तव एवं धनन्जय श्रीवास्तव(पैथालोजी), मुन्शी जायसवाल वार्डब्वाय आदि द्वारा किया गया एवं 10 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में आये हुए वादकारियों , न्यायालय के कर्मचारियों एवं अधिवक्ताआें ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में एक जनपद एक उत्पाद के तहत श्रीमती अनीता राय आे०डी०आे०पी० उद्यमी, सेवरही, कुशीनगर, श्री राजनरायन राय आे०डी०आे०पी० उद्यमी, सेवरही, कुशीनगर,  शिवशंकर कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर,

अजय कुमार गुप्ता, प्र० सहायक, जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर द्वारा केले से बने उत्पादों का स्टाल लगाया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र रहा।

 राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा दिव्यांगजन को ट्रार्इ साइकिलों का निःशुल्क वितरण किया गया। ट्रार्इ साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बढ़ती हुर्इ ढण्ड के दृष्टिगत गरीब एवं असहाय व्यक्तियों में कम्बल वितरण किया गया, जिसमें जिले के गरीब व असहाय 75 लोगों ने कम्बल प्राप्त किया।

अग्निवेश पाण्डेय, लेखपाल, राजेन्द्र चौबे, कानूनगो, जगजीत राव, लेखपाल, धनन्जय पाण्डेय, लेखपाल, रिजवान, लेखपाल आदि तहसीलकर्मी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए व्यक्तियों को पैरा लीगल वालंटियर इकबाल अंसारी, अनिल चौहान, दिनेश यादव, सुधीर यादव, अमिताब श्रीवास्तव, एनुल्लाह शेख, मुस्तफा अंसारी, जयप्रकाश प्रजापति, धनन्जय सिंह, अनुसुर्इयां सिंह, पिंकी यादव, सफीना खातून, रिंकू शाही, मिकार्इल अंसारी, बसन्त लाल यादव द्वारा विधिक सहायता प्रदान किया गया।

 इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा विशेष लोक अदालत (लघु अपराधिक वाद) दिनांक 11.12.2024, 12.12.2024 एवं 13.12.2024 में कुल 51 लघु अपराधिक वाद का निस्तारण व आज दिनांक 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत में 103999 वाद,

इस प्रकार कुल 104050 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें फौजदारी के 7628 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माने के रूप में रूपया-35160=00 की धनराशि वसूल कर राजकीय कोष में जमा करायी गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित 58 क्लेम वादों का निस्तारण करते हुए मृतकों एवं घायलों के आश्रितों को रू0-42686099=00 (चार करोड़ छब्बीस लाख छियासी हजार निन्यानवे) मुआवजा दिलवाया गया।

पारिवारिक न्यायालयों द्वारा 44 वादों का का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण से सम्बन्धित वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंको द्वारा कुल 2245 बैंक ऋण वादों का निस्तारण करते हुए रू0-108131085=00 (दस करोड़ इक्यासी लाख इकतीस हजार पचासी) टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से वसूल की गयी तथा 785 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रूप से माननीय जनपद न्यायाधीश के प्रयासों से सुरसती देवी पत्नी सुखल गुप्ता, निवासी ग्राम पलिया, पोस्ट बसडीला,जनपद कुशीनगर का बड़ौदा यू०पी० बैंक, शाखा हरैंया बुजुर्ग के मामले में मु0 10,10,000 रु० के ऋण काे मु० 2,24,500 रू० जमा कराकर निस्तारित किया गया।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 104050 वादों का निस्तारण किया गया।

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...