Agricultural machinery:किसान बंधु कृषि यंत्रों की करें बुकिंग, उप कृषि निदेशक ने बताई प्रक्रिया
Agricultural machinery: उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने सभी किसान बन्धुओं को अवगत कराया है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सी.आर.एम.) योजनान्तर्गत पराली प्रबन्धन के कृषि यंत्रों एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के आवेदन वर्ष 2024-25 हेतु बुकिंग दिनांक 06.12.2024 को अपराह्न 03:00 बजे से प्रारम्भ है
जो दिनांक 20.12.2024 रात्रि 12:00 बजे तक की जायेगी। बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन www.agriculture.up.gov.in पर “यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग प्रक्रिया-
समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर अधिकतम 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। समस्त प्रकार के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन वाले कृषि यन्त्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा|
लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। ₹10001 (दस हजार एक) से ₹100000 (एक लाख) तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि ₹2500 होगी। ₹100000 (एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि ₹5000 होगी।
