Scholarship: दशमोत्तर कक्षाओं के सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना हेतु समय सारिणी निर्गत
Scholarship: जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रों के छात्रवृत्ति योजना में आनलाईन से लेकर वितरण तक समस्त कार्यवाही हेतु समय-सारणी जारी कर दी गयी है। जो छात्रवृत्ति https://scholarship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना
जनपद में स्थित नवीन शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने कि लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग / विश्वविद्यालय एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना।
मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं पाठयक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय का नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित किए जाने की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक।
विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एंजेसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन
प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या, एव फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता की डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने की तिथि 06 जनवरी 2025।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन
प्रदेश के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की सख्या एवं फीस आदि अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने की तिथि 10 जनवरी 2025।
छात्र स्तर से आनलाइन आवेदन / भुगतान आदि की प्रक्रिया
छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 11 जनवरी 2025 तक, छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 तक, छात्र द्वारा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालना 17 जनवरी 2025 तक, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 23 जनवरी 2025 तक, जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करना 10 दिसंबर 2024 से 05 मार्च 2025 तक, पी०एफ०एम०एस०पर छात्रों का बैलिडेशन 02 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक,
प्रथम चरण
के क्रम में उन्होंने बताया कि छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन 18 नवंबर 2024 तक, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 30 नवंबर 2024 तक, विश्वविद्यालय / एफिलिएटिंग एजेंसी/ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र पाठ्यक्रम व संस्था का ब्लॉक करना 02 दिसंबर 2024 से 09 दिसंबर 2024 तक।
द्वितीय चरण
के अंतर्गत छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2025 तक। हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना 18 जनवरी 2025 तक ।
शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित्त एवं अग्रसारित करना 25 जनवरी 2025 तक। विश्वविद्यालय / एफिलिवेटिंग एंजेसी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लाक करना 27 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एंजेसी द्वारा रिजल्ट अपलोड करना 10 फरवरी 2025 तक। त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करना 05 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक।
छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित कराना 13 फरवरी 2025 तक। जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करना 05 मार्च, 2025 तक।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति संस्था/विद्यालयों / समस्त छात्र-छात्राओं को अवगत कराया है कि छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रदर्शित समय-सारणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
