illegal ganja: सूटकेस बैग में भर कर ले जायी जा रही 11.506 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
illegal ganja: जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के रोक थाम हेतु चलाये जा रहे
अभियान के थाना विशुनपुरा पुलिस ने थाना विशुनपुरा क्षेत्र से अभियुक्त सुख्खल बैठा पुत्र रजई बैठा निवासी मुसहरी बीन टोली थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 506 ग्राम नाजायज अवैध गांजा व 2200 रूपया नकद बरामद किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 448/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 रामसहाय चौहान,प्रशि0उ0नि0 सौरभ गिरी,प्रशि0उ0नि0 मुकेश कुमार, हे0का0 संतोष कुमार चौरसिया,का0 रत्नाकर सिंह,का0 सत्यम राय शामिल रहे।
