Fatal incident: पत्रकार के उपर हुए जानलेवा घटना में 7 दिन व्यतीत होने के वाद भी नहीं हुआ खुलासा
Fatal incident: जनपद कुशीनगर के हनुमानगंज थाना अंतर्गत नगर पंचायत छतौनी के समीप एक शिफ्ट डिजायर कार ने दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता की बाइक को जान मारने की नीयत से ठोकर मार दिया जिससे वह बाइक लेकर गड्ढे में गिर गए
और बाल बाल बच गए। इस आशय की तहरीर दिनेश कुमार गुप्ता ने हनुमानगंज थाना अध्यक्ष को देकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
सात दिन बीत जाने के बाद नहीं हुआ कोई कार्यवाई
लेकिन घटना के 7 दिन व्यतीत होने के वाद भी न तो अभियोग ही दर्ज हुआ और ना ही पुलिस ने घटना में शामिल वाहन का पता ही लगा सकी।
बताते चलें की 15 सितंबर की शाम 5.20वजे छितौनी हेड से दैनिक भास्कर समाचार पत्र में समाचार संकलन के लिए पनियहवा गए पत्रकार दिनेश कुमार गुप्ता जब शाम 5:20 पर पनियहवा से अपने घर जा रहे थे। बीच रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जान मारने की नीयत से उनकी बाइक में टक्कर मारी। जिससे वे अपनी बाइक लेकर गड्ढे में गिर गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद शिफ्ट डिजायर कार
इस दौरान पत्रकार को हल्की-फुल्की चोटे आई। शिफ्ट डिजायर का चालक अपनी गाड़ी लेकर जब फरार होने लगा तो गाड़ी रास्ते में दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिर भी हनुमानगंज पुलिस उन लोगो तक नहीं पहुंच सकी है।
Disclaimer :खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। “कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।” (पत्रकारिता में 10 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)
