Constable: अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था कॉन्स्टेबल,अचानक पिस्टल निकाली और…
Constable: रबूपुरा कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल ने शनिवार देर रात सरकारी असलहे से खुद को गोली मार ली।
पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार केे दौरान उसकी मौत हो गई।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 30 वर्षीय अंकुर राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहना वाला था।
वह रबूपुरा कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात था। अंकुर लंबे समय से पारिवारिक कलह से जूझ रहा था।
वीडियो कॉल के दौरान पिस्टल से मारी गोली
पुलिस जांच में सामने आया है कि वह शनिवार रात करीब 11 बजे कोतवाली प्रभारी की जीप में ईंधन डलवाने के लिए
मोहम्मदपुर गांव वाहन लेकर अकेले गया था, तभी उसके मोबाइल फोन पर पत्नी का वीडियो कॉल आया।
किसी बात पर उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर वीडियो कॉल के दौरान ही उसने सरकारी पिस्टल से अपने आपको गोली मार ली।
पत्नी ने मामले की सूचना कोतवाली में तैनात एक सिपाही को दी, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने सिपाही की सीडीआर निकालकर उसकी
लोकेशन तलाश की और मौके पर पहुंचकर उसे नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते सिपाही ने खुद को गोली मारी थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पीड़ित स्वजन को सौंप दिया है।
