Exposure: अपनी सहेली को प्यार से ले गई खेत,परोस दिया प्रेमी के सामने,फिर ऐसा हुआ,सहम गई पुलिस
Exposure: शामली में चार दिन पहले महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.
पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मृतक महिला के गांव के ही रहने वाले है.
चार दिन पहले महिला की हत्या कर दी थी और शव को खेत मे छोड़कर फरार हो गए थे. मृतक महिला का नाम बेबी था.
घटना के बाद मृतक बेबी के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आज खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी महिला और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग था.
तुम बस एक बार मुझे बेबी से मेरा मिलन करवा दो
हत्यारोपी युवक का नाम मनोज उर्फ पपली और महिला का नाम रामरती बताया जा रहा है.
पूछताछ में रामरती ने बताया कि ‘मनोज अक्सर मुझसे कहता था कि मुझे बेबी बहुत पसंद है.
तुम बस एक बार मुझे बेबी से मेरा मिलन करवा दो. 22 अगस्त को रामरती बेबी घर पहुंची थी.
बातचीत के दौरान बेबी कहने लगी कि मुझे आज चारे की जरूरत है.’ रामरती ने मौके का फायदा उठाया और बेबी से कहा कि तुम मेरे खेत से चारा ले आओ.
दूसरी ओर रामरती ने यह बात मनोज को बता दी कि बेबी आज अकेली चारा लेने आएगी.
गांव में बदनामी के डर से मनोज ने बेबी की हत्या
जब बेबी ने खेत से कुछ चारा काट लिया तभी प्लान के मुताबिक मनोज वहां पहुंच गया.
वह बेबी से प्रेम संबंध की बात करने लगा लेकिन वह तैयार नहीं हुई. बेबी ने इस पूरे मामले की जानकारी गांववालों को बताने की धमकी दी.
उस समय मनोज की प्रेमिका रामरती भी वही पर मौजूद थी. गांव में बदनामी के डर से मनोज ने बेबी की हत्या कर दी
और शव को वहीं खेत मे फेंक दिया. रामरती को इस बात का जिक्र ना करने की धमकी दी.
पूरे घटनाक्रम का खुलासा एसपी राम सेवक गौतम ने किया. घटनाक्रम का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया है.
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.