Encounter:25000 रुपये इनामिया शातिर चोर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
अवैध तमन्चा,चोरी के उपकरण, चोरी की मोटरसाइकिल व19600/ रुपये नगद हुआ बरामद
Encounter: जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण
तथा क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में आज दिनांक 21/22.08.2024 की रात्रि में थाना को0 पडरौना व स्वाट की
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत लम्हुआ शिव मन्दिर नहर पटरी के पास घेराबन्दी लगाकर चेकिंग की जा रही थी
चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते दिखाई दिया
जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया
गया,जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें
अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है।
जिसकी पहचान छोटे खरवार पुत्र सुखल खरवार निवासी अमडरिया
थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के रुप में हुयी है जिसको गिरफ्तार कर लिया गया ।
मौके से गिरफ्तार अभियुक्त छोटे खरवार खरवार उपरोक्त के कब्जे/पास से एक अदद तमंचा 315 बोर,
दो अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस,चोरी की एक बाइक,चोरी करने के उपकरण एक अदद लोहे का पिलास,
एक अदद लोहे की सुम्ही,एक अदद संडसी,एक अदद हथौडी,एक अदद हेक्सा ब्लेड मय फ्रेम के,
19600 रुपये नगद की बरामदगी की गयी
एक अदद पेंचकस, एक अदद मोबाइल व 19600 रुपये नगद की बरामदगी की गयी।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटे खरवार थाना को0 पडरौना पर
पंजीकृत मु0अ0स0-525/2024 धारा 305A,331(4),317 (2),109/2(30) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था
जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर चोर है जो सेंध मारी कर घरों में चोरी करता था।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला,उ0नि0 आलोक कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम,
उ0नि0 विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली,उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ,
उ0नि0 सचिन दिवाकर,हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम,हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम,
हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम,हे0का0 चंद्रशेखर यादव स्वाट टीम,
हेड कांस्टेबल संदीप भास्कर स्वाट टीम,का0 शिवानंद सिंह स्वाट टीम,
कांस्टेबल ऋषि पटेल स्वाट टीम,हे0का0 अखिलेश यादव,हे0का0 अजीत राय,का0 नरेन्द्र यादव,
का0 मनोज यादव,का0 अनिल यादव,का0 पंकज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।