1.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा कलेक्शन,GST के मोर्चे पर फिर अच्छी खबर

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

1.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा कलेक्शन,GST के मोर्चे पर फिर अच्छी खबर

GST : जीएसटी के मोर्चे पर एक बार फिर अच्छी खबर मिली है।

दरअसल, जुलाई 2024 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 10.3 प्रतिशत बढ़कर 1,82,075 करोड़ रुपये हो गया।

- Advertisement -
- Advertisement -

इसमें सीजीएसटी 32386 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 40289 करोड़ रुपये,

आईजीएसटी 96447 करोड़ रुपये है, जिसमें आयात पर कलेक्शन करीब 47 हजार करोड़ रुपये शामिल है।

यह ग्रॉस कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.65 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 10.3 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद जुलाई 2024 में नेट जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 165793 करोड़ रुपये रहा है

जो जुलाई 2023 के नेट कलेक्शन 144897 से 14.4 प्रतिशत अधिक है।

बता दें कि अप्रैल 2024 में जीएसटी राजस्व 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

GST को सरल बनाने पर जोर

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार जीएसटी को अधिक सरल और युक्तिसंगत बनाने का प्रयास करेगी।

वहीं, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सरकार जीएसटी दरों की संख्या घटाकर तीन करने के लिए जीएसटी को तर्कसंगत बनाने पर विचार कर रही है।

जून महीने में सरकार ने दरों में बदलाव का सुझाव देते हुए जीएसटी काउंसिल को एक अंतिम रिपोर्ट सौंपने के लिए पैनल का गठन किया।

बता दें कि वर्तमान में जीएसटी की चार- 5%, 12%, 18% और 28% की दरें लगाई जाती हैं।

लॉजिस्टिक लागत में आई कमी

GST ने आम आदमी पर कर का बोझ कम किया है और उद्योग के लिए लॉजिस्टिक लागत कम की है।

संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2023-24 के मुताबिक जीएसटी प्रणाली ने यह सुनिश्चित किया है

कि ट्रक को एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए सीमाओं पर कई घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।

आर्थिक समीक्षा कहती है कि ऐसा होने से मालवाहक ट्रकों की आवाजाही में लगने वाले समय में 30 प्रतिशत तक की कमी आई है।

इसका लाभ यह हुआ है कि ट्रक अब औसतन 325 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं जबकि जीएसटी आने से पहले यह दूरी 225 किलोमीटर ही थी।

इसके मुताबिक, लॉजिस्टिक गतिविधियों में तेजी आने से देश में विनिर्माण वृद्धि और कारोबार सुगमता को भी बढ़ावा मिला है।

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के...

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने अश्विन, छिड़ी थी जोरदार बहस

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने...

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक...

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के...