Power: बिजली विभाग ने लिया फैसला, यूपी के इस जिले में 54170 बिजली उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन
Power: शहर के प्रीपेड स्मार्ट मीटर के बकायेदारों का बिजली उपभोग का बकाया लगातार बढ़ने पर केस्को ने अब 15 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों का बिजली का कनेक्शन काटने का फैसला लिया है।
ऐसे 5417 उपभोक्ता चिह्नित करके सूची तैयार कर ली है। उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना देकर बिजली (Power) बिल जमा करने को कहा है।
Power बिल जमा नहीं करने पर सोमवार को 1500 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा।
केस्को के एक लाख 56 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हैं।
केस्को ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम का अपग्रेड करके उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीपीसीएल के प्लेटफार्म से जोड़ने से स्मार्ट प्रीपेड, स्मार्ट पोस्टपेड व पोस्टपेड मीटर के उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर पा रहे थे।
तनकीकी शिकायतें केस्को को दूर करके केस्को ने उपभोक्ताओं के Power बिलों में सुधार कराया।
कराया गया Power बिल संशोधन
उपभोक्ताओं के शिकायत करने पर बिल संशोधन भी कराया गया।
उसके बाद उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए समयावधि भी बढ़ाई, लेकिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए।
केस्को के मीडिया प्रभारी श्रीकांत सिंह रंगीला ने बताया कि 5417 प्रीपेड स्मार्ट उपभोक्ताओं ने Power बिल नहीं जमा किए हैं।
उनका बिल 15 हजार रुपये से अधिक है। अब उनका कनेक्शन सोमवार से अभियान चलाकर काटा जाएगा।