Snake: स्कूल परिसर में ही ‘रोमांस’ नाग-नागिन का जोड़ा,सांप के जोड़े को अटखेलियां करता देखकर बच्चों में दहशत
Snake: इन दिनों बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया।
बिलों में भी पानी भर जाने के कारण उसमें बैठे जीव-जन्तु निकलकर बाहर आ गए हैं।
ऐसा ही एक नजारा यूपी के चंदौसी में देखने को मिला है। यहां के एक स्कूल में नाग-नागिन का जोड़ा बिल से बाहर निकल आया और स्कूल परिसर में ही ‘रोमांस’ करने लगा।
सांप के जोड़े को अटखेलियां करता देखकर बच्चों में दहशत फैल गई।
उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। स्कूल से बाहर आए शिक्षकों ने बच्चों को सांप के जोड़े से दूर रहने की सलाह दी।
बच्चों के अभिभावकों सांप के जोड़े का वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सांप के जोड़े का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सावन माह के नजदीक आते और निरंतर हो बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है।
कीड़े-मकौड़ों व सांपों के बिलों में भी पानी भर गया है, जिस वजह से वह अब बाहर आ गए हैं।
बहजोई रोड के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में भवन से काफी दूर मैदान के किनारे घास में सांपों का एक जोड़ा खेलता दिखाई दिया तो स्कूल में हड़कंप मच गया।
शिक्षक, बच्चे और अभिभावक तुरंत बाहर आ गए। सांप के जोड़ों की अटखेलियां देखकर किसी ने काफी दूर से वीडियो बना ली फिर वायरल कर दिया।
इस दृश्य को काफी लोग देख रहे हैं जिनकी आवाज़ वीडियो में आ रही है।
वह सभी कह रहे हैं कि यह चिंता का विषय है, क्योंकि स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं
और इस तरह सांपों का खेलने बच्चों के लिए हानिकारक है। यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।