Bull: सांड ने किसान के ऊपर किया हमला, किसान की मौके पर हुई मौत, मचा कोहराम
Bull: उतर प्रदेश के बरेली में सांड के हमले में एक किसान की मौत के बाद आतंक फैल गया है।
राधेश्याम नाम के इस 40 वर्षीय किसान को सांड (Bull) ने पीट-पीटकर मार डाला।
सांड (Bull) ने किसान के सीने में नुकीले सींग घुसा दिए। इससे किसान की मौत हो गई।
सांड को किसी तरह से वहां से भगाया
किसान पर सांड का हमला देख खेतों में काम कर रहे किसान वहां दौड़कर पहुंचे।
उन्होंने सांड को किसी तरह से वहां से भगाया। घायल किसान को आनन-फानन में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिरोजपुर गांव के रहने वाले
राधेश्याम बुधवार की सुबह करीब साढे नौ बजे उत्तर दिशा में बहरही गंगा नदी की ओर जा रहे थे।
खेतों में काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर दौड़े
रास्ते में बांध के पास सामने से अचानक सांड आ गया। राधेश्याम वहां से भागते
इतनी देर में सांड ने हमला कर दिया। राधेश्याम ने शोर मचाया।
यह भी पढ़ें :Bull: सांड के हमले से बचने के लिए किसान ने तालाब में लगाई छलांग,हुई मौत
खेतों में काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर दौड़े। इतनी देर में सांड ने राधेश्याम को सींगों के बल पर
कई बार उठा-उठाकर फेंका। उनके सीने और पेट में नुकीले सींग घुसा दिए।
बमुश्किल सांड को वहां से भगाया गया। लोग राधेश्याम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे। वहां डाक्टरों ने
मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही फिरोजपुर से परिवार पहुंच गया।
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। लोगों का आवारा पशुओं को लेकर बेहद ही आक्रोश है।