Car :मोटरसाईकिल से भी कम कीमत में अपने घर पर लाए यह चमचमाती हुई कार
Car: आज हम आपको सेकंड हैंड व्हीकल पर एक ऐसी शानदार डील लेकर आए हैं, जिसे देख और जानकर आप ही हैरान हो जाएंगे।
दरअसल Chevrolet Sail की हैचबैक फोर व्हीलर जिसकी भारतीय बाजार में कीमत 6 लाख के करीब है।
उसे आप केवल 1.45 लाख रुपए की मामूली सी कीमत में बिना EMI और फाइनेंस के खरीद सकते हैं।
दरअसल या एक सेकंड हैंड फोर व्हीलर है परंतु इसकी कंडीशन काफी शानदार है।
यही वजह है कि यह आपके लिए एक फायदे का सौदा होगा।
तो चलिए आपको बताते हैं कि यह सेकंड हैंड फोर व्हीलर इतने कम कीमत में कहां और कैसे बिक रही है।
Chevrolet Sail के इंजन
सबसे पहले तो इस फोर व्हीलर में मिलने वाले पावरफुल इंजन के बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं।
इसमें 1248 सीसी की चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलती है। यह पावरफुल इंजन 84.8 Bhp की मैक्सिमम पावर और 205 Nm की पेट्रोल प्रोड्यूस करने में सक्षम है। व
हीं इसमें 20 KM प्रति लीटर तक की ARIA माइलेज मिल जाती है।
कई आधुनिक फीचर्स से लैस
पावरफुल इंजन और अधिक माइलेज के अलावा इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाती है।
आपको बता दे इस हैचबैक फोर व्हीलर में पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
कंफर्टेबल सीट, बूट स्पेस, एंटी थेफ्ट ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Chevrolet Sail की कीमत
आपको बता दे दोस्तों आज के समय में इस फोर व्हीलर को कंपनी के तरफ से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
परंतु इसकी आखिरी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.29 लाख रुपए से लेकर 6.77 लाख रुपए तक कीमत थी।
लेकिन आज के समय में आप इसके बिल्कुल चमचमाती कंडीशन वाले सेकंड हैंड वेरिएंट को केवल 1.45 लाख में खरीद सकते हैं।
सिर्फ 1.45 लाख में बिक रही कार
आपको बता दे दोस्तों या एक सेकंड हैंड 2013 की Chevrolet Sail हैचबैक फोर व्हीलर है
जो की सिंगल ओनर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। गाड़ी वाइट कलर में बिल्कुल शानदार कंडीशन में बिक रही है
इस पर एक भी स्क्रैचेज देखने को नहीं मिलेगा। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं
तो दरअसल यह दिल्ली नंबर रजिस्टर गाड़ी है और दिल्ली शहर में Power Motors के यहां सिर्फ 1.45 लाख में बिक रही है।