Blood donation: श्री साई अस्पताल में अग्रवाल सभा के द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
Blood donation: श्री साई अस्पताल में अग्रवाल सभा के द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 40 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बने और शिविर के संयोजक ज्ञान सिंघल,अमित गर्ग व प्रदीप अग्रवाल रहे।
साई हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर वी के गोयल, डॉक्टर दिव्या गोयल व इमरान जी का विशेष सहयोग रहा। शिविर की अध्यक्षता महेश चंद अग्रवाल ओम सांस वालों द्वारा की गई और संचालन सीए अजीत कुमार अग्रवाल मंत्री द्वारा किया गयाा।
सीए अजीत कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया अग्रवाल सभा ने आज रक्तदान शिवीर श्री साइन हॉस्पिटल में लगाया है और यह अग्रवाल सभा का तृतीय रक्तदान शिविर है रक्तदान महादान होता है।
रक्तदान करिए आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे लोगों से अनुरोध करते हुए कहा साल में आप चार बार रक्तदान कर सकते हैं श्री साई अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज दिव्या गोयल ने जानकारी देते हुए बताया अग्रवाल समाज के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
काफी अच्छी संख्या में रक्त दान करने के लिए रक्तदाता आए हैं सभी को रक्त दान करना चाहिए रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करने से इंसान स्वस्थ रहता है।
शिविर में उपाध्यक्ष शरद अग्रवाल व नीरज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल भट्ठे वाले, रतन कुमार अग्रवाल ( भंडारी) ,विजय अग्रवाल (प्रबंधक), व कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ,अनिल कुमार भट्ठे वाले,
मनोज कुमार अग्रवाल ,सुधीर कंसल,सौरभ अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल ,विजय कुमार अग्रवाल ,सुरेश अग्रवाल ,नलिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।