PM Kisan Nidhi : क्या लोकसभा चुनाव के बाद जारी होगी 17वीं किस्त? यहां जानें किसान..
PM Kisan Nidhi : कई तरह की सरकारी योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाए जाते हैं। इसके लिए सरकार इन योजनाओं पर काफी पैसे खर्च करती है।
इसी कड़ी में एक योजना है जिससे मौजूदा समय में करोड़ों किसान जुड़े हुए हैं और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
- Advertisement -
- Advertisement -
इस योजना के अंतर्गत 2-2 हजार रुपये की किस्त के जरिए किसानों को आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। अब तक कुल 16 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 17वीं किस्त की है।
ऐसे में किसान जानना चाहते हैं कि आखिर 17वीं किस्त कब आ सकती है? तो चलिए बिना देर किए इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…
17वीं किस्त कब आ सकती है?
- दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली हर किस्त लगभग चार महीने बाद ही रिलीज होती है। जैसे- इस बार 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी हुई। इस हिसाब से अगली किस्त का समय जून के आसपास बन रहा है।
- वहीं, 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणाम जारी होंगे और इसके बाद नई सरकार का गठन होगा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनाव के बाद ही 17वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कितने पैसे मिलते हैं किस्त में?
- इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं, इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में इस बार 17वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपये किसानों को मिलेंगे।
ये काम करवाना न भूलें:-
- अगर किस्त का लाभ चाहते हैं, तो ई-केवाईसी जरूर करवा लें। न करवाने पर किस्त अटक सकती है
- भू-सत्यापन करवाना सभी किसानों के लिए अनिवार्य है
- अपने आधार कार्ड को बैंक खाते लिंक करवाएं, न करवाने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।