Terrible accident: शराबी ट्रक चालक ने लगभग डेढ़ दर्जन वाहनों को रौंदा, 5 जख्मी, 2 गंभीर
Terrible accident: मानकापुर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे से कोहराम मच गया. शराब के नशे में धुत 16 चक्का ट्रक के चालक ने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को रौंद डाला.
हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई. लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और क्षेत्र में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
हादसे में कुछ लोग जख्मी हो गए जिनमें 2 व्यक्तियों की हालत चिंताजनक बताई गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल, जोन-2 के पुलिस उपायुक्त राहुल मदने, ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, मानकापुर थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
भारी पुलिस बल तैनात किया गया. करीब सवा घंटे बाद यातायात सुचारु हो सका. खबर लिखे जाने तक किसी की मृत्यु की जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
खिलौनों की तरह उड़ीं कारें
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10.45 बजे माल से लदा 16 चक्का ट्रक क्र. एमएच-34/एबी-7881 मानकापुर पुलिया से नीचे उतरा. ट्रक के चालक ने जमकर शराब पी रखी थी.
मानकापुर स्टेडियम का सिग्नल रेड था. इस कारण चौपहिया और दोपहिया वाहन सिग्नल पर खड़े थे. शराब के नशे में होने के कारण चालक का नियंत्रण वाहन से छूट गया. अनियंत्रित ट्रक तेज गति से वाहनों को एक के बाद एक उड़ाता हुआ निकल गया.
ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कारें खिलौनों की तरह हवा में उड़कर एक दूसरे पर चढ़ गईं. मार्ग पर 2 दोपहिया वाहन कारों के नीचे दब गए.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: 12 including 9 cars, an ambulance and two two-wheeler vehicles were hit by a speeding container in the Mankapur area of Nagpur. Four people were injured in this accident: Nagpur Police pic.twitter.com/xknme3EpCs
— ANI (@ANI) April 7, 2024
इस घटना में कार क्र. एमएच-31/एफई-8177, एमएच-49/एएस-4940, एमएच-31/बीवी-4299, एमएच-34/बीआर-8511 समेत अन्य कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. बाइक क्र. एमएच-40/सीएस-8748 और एमएच-24/बीएच-3706 कारों के नीचे दब गईं.
एंबुलेंस के उड़ गए परखच्चे
मानकापुर इंडोर स्टेडियम के पास हुए इस दिल दहला देने वाले हादसे में कारों और दोपहिया समेत ट्रक ने एक एंबुलेंस को भी जोरदार टक्कर मार दी. एंबुलेंस क्र. एमएच-14/सीएल-1264 के परखच्चे उड़ गए.
करीब डेढ़ दर्जन वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रक थोड़ी दूरी पर जाकर रुका. उक्त ट्रक द्वारा कुछ चौपहिया वाहन हल्की टक्कर लगने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से बच गए. मौके पर मौजूद नागरिक मदद के लिए दौड़े.
क्रेन से हटाए गए वाहन
चौपहिया और दोपहिया वाहन एक दूसरे से टकरा कर बुरी तरह फंस गए. क्षतिग्रस्त हुईं कारों में सवार लोग अंदर ही फंसे रह गए. करीब आधे घंटे तक जख्मियों को कार में फंसा रहना पड़ा.
घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत क्रेन बुलाई गई. क्रेन की मदद से पहले ट्रक को हटाया गया. इसके बाद एक- एक कर सभी वाहनों को हटाकर उनमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
5 जख्मी, 2 की हालत गंभीर
शराबी चालक की लापरवाही के कारण हुए हादसे में कई वाहन कबाड़ हो गए. हादसे में वाहनों में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
5 लोग जख्मी हो गए, जबकि कार के नीचे दबे 2 दोपहिया चालकों की हालत चिंताजनक बताई गई. तुरंत सभी जख्मियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.