Foreign Currency भंडार के मोर्चे पर अच्छी खबर,लगातार 5वें हफ्ते तेजी, टूटे सारे रिकॉर्ड
Foreign Currency भंडार के मामले में भारत मजबूत होता जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े बताते हैं कि 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 642.6 अरब डॉलर हो गया।
यह विदेशी मुद्रा भंडार का ऑल टाइम हाई है। बता दें कि लगातार पांचवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखने को मिल रही है।
इससे पहले के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.4 अरब डॉलर बढ़ गया था। यह बढ़कर तब 642.5 अरब डॉलर पर रहा था।
एक सप्ताह पहले के लिहाज से देखें तो मुद्रा भंडार में मामूली बढ़ोतरी है।
गोल्ड रिजर्व में गिरावट
रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार 22 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 12.3 करोड़ डॉलर कम हुआ और यह गिरकर 568.3 अरब डॉलर रह गया।
वहीं, इस अवधि में गोल्ड रिजर्व 34.7 करोड़ डॉलर घटकर 51.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 5.7 करोड़ डॉलर की कमी हुई और यह घटकर 18.2 अरब डॉलर रह गया।
इसी तरह इस अवधि में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 2.7 करोड़ डॉलर कम होकर 4.7 अरब डॉलर पर आ गया।
सुस्त पड़ा रुपया
विदेशी मुद्रा भंडार में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब भारत का रुपया सुस्त पड़ा है।
बीते गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और प्रमुख प्रतिद्वन्द्वियों मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के कारण यह गिरावट आई।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.42 पर था। बता दें कि शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ की वजह से करेंसी मार्केट बंद रहे।