Earthquake:छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप से बचाव हेतु किया जागरूकता कार्यक्रम
Earthquake: पटना, 1934 ई. में आयी भूकंप की 90वीं त्रासदी दिवस 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक चलने वाली भूकंप जागरूकता सप्ताह के पहले दिन राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकटघाट, गुलजारबाग, पटना में मिशन दक्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा आयोजित की गई तथा मॉक ड्रिल कराया गया।
छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए गुप्ता ने बताया कि जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हो, तो आप टेबल, बेंच, डेस्क इत्यादि के नीचे बैठ जाएं। कोने में खड़े हो जाएं। बैग, किताब या अन्य कड़े वस्तुओं को सर के ऊपर रख लें।
सीसे, खिड़कियां, दरवाजे, अलमारी से दूर रहें। बिजली के सामानों से दूर रहें। यदि बाहर में हैं, तो पेड़, भवन बिजली के खंबे, तारों आदि के पास नहीं जाएं। शांति से काम लें। भगदड़ नहीं मचाएं। चीखें-चिल्लाएं नहीं।
लिफ्ट का उपयोग नहीं करें। यदि रात में भूकंप आए तो तकिए से सिर ढक लें। बिजली के स्विच बंद कर दें। अगर आप मलवे के नीचे दब जाएं, तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह ढक लें।
अपनी मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके। कुछ हो ना हो तो चिल्लाते रहें। हिम्मत नहीं हारें।
इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ, मो. सरफुद्दीन नूरी, अजीज फातिमा, नसरीन परवीन, सबा हाशमी, कनिज तैय्यबा, रुकैया मोसर्रत, नज्मी एवं तालिमी मरकज सदस्या रेशमा खातून ने भी मॉक ड्रिल कराकर, भूकंप से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान किए।