Sugarcane: यूपी के किसानों को दो दिनों में मिलेगी खुशखबरी, गन्ना मूल्य में इतने रुपए प्रति कुंतल होगी बढ़ोत्तरी
Sugarcane: यूपी के गन्ना किसानों के लिए बहुत जल्द खुशखबरी आने वाली है।
प्रदेश सरकार चालू पेराई सत्र के लिए बहुप्रतीक्षित गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य घोषित करने की तैयारी कर चुकी है।
राज्य के गन्ना विकास व चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने
मंगलवार को ‘कम्प्यूटर जगत समाचार पत्र ‘ से बातचीत में साफ कहा कि
बस एक-दो दिन में गन्ना मूल्य तय कर दिया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
इस बार प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को खुश करेगी। दो साल बाद
यह भी पढ़ें :sugarcane: औने-पौने दाम में नेपाल को गन्ना बेच रहे किसान
इस बार गन्ने के राज्य परामर्शी मूल्य में 15 से 25 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
इसके साथ ही राज्य की चीनी मिलों पर इस बढ़ोत्तरी की वजह से पड़ने वाले व्यय भार को कम करने के लिए
प्रदेश सरकार मिलों को भी एक से दो रुपये की परिवहन भाड़े में राहत दे सकती है।
गन्ना मूल्य घोषित न होने की वजह से चीनी मिलें परेशान हैं, किसान उन्हें
गन्ना आपूर्ति के बजाए कोल्ड व खांडसारी इकाइयों को अपना गन्ना दे रही हैं।
बदले में उन्हें 360 से 370 और कही-कहीं 400 रुपये कुंतल का भाव भी मिल रहा है।
उधर, एथानॉल उत्पादन पर लगी पाबंदी की वजह से भी चीनी मिलों की भुगतान क्षमता पर
असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस पर गन्ना मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से
जितने एथॉनॉल उत्पादन का एग्रीमेंट हुआ है, यूपी में उतना एथेनॉल तो बनेगा ही।
उस एग्रीमेंट सीमा के बाद भी एथेनॉल बनाने के लिए केन्द्रीय खाद्य एवं
आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत हो सकती है। गन्ना मूल्य बढ़ा तो चीनी मिलों की
भुगतान क्षमता प्रभावित होगी क्योंकि बाजार में चीनी के दाम भी अब गिरने लगे हैं।
यह भी पढ़ें Sugarcane mill:किसानों ने गन्ना मिल के जीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अवैध गन्ना खरीद का आरोप
गन्ना मंत्री ने कहा कि बाजार में चीनी के दाम नहीं गिर रहे जबकि चीनी उद्योग के प्रतिनिधियों का कहना है
कि हाल के दिनों में चीनी के दाम में दो रुपये किलो की कमी आ चुकी है।
उधर, गन्ना किसानों की तरफ से उत्तर प्रदेश गन्ना सहकारी समिति संघ की
पूर्व निदेशक मंजू सिंह ने मांग की है कि किसानों की उत्पादन लागत में हुए
इजाफे को देखते हुए इस बार गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए।
मंत्री ने कहा कि इस बार जो भी गन्ना मूल्य तय होगा वह मिलों को पहले दिन से हुए
गन्ना आपूर्ति पर लागू होगा। प्रदेश सरकार आज कल में ही गन्ना मूल्य तय करने का प्रयास कर रही है।
जहां तक गन्ना मूल्य तय न होने से चीनी मिलों के बजाए कोल्हू व खांडसारी को
गन्ना डायवर्ट होने की मिलों की शिकायतों का प्रश्न है तो यह तो किसान की मर्जी है वह जहां चाहे अपना गन्ना बेचें।
सम्बंधित खबरें…
Sugarcane किसानों के लिए अब बिना पर्ची के गन्ना बेच सकेंगे किसान
sugarcane: गन्ना सर्वे की गोल- माल से आक्रोशित किसानों ने सौपा ज्ञापन
Sugarcane:चीनी के दाम कम करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, अब गन्ने के रस से नहीं बनेगा इथेनॉल