Scam: ग्राम प्रधानों से वसूले जाएंगे लाखों रुपए, ऑडिट में पकड़ा गया घपला
Scam:बरेली में दस साल से अधिक समय से 27 लाख की ग्राम निधि की रकम दबाए
बैठे 21 प्रधानों को नोटिस जारी की है। ऑडिट में ग्राम निधि में घपला पकड़ा था।
ग्राम प्रधानों से 27 लाख रुपये वसूले जाएंगे। आधी रकम 27 लाख पंचायत
सचिवों से वसूल किए गए हैं। 7 दिन में रकम इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएंगी।
यह भी पढ़ें :Plantation scam in UP:बिहार के चारा घोटाले की तरह यूपी में वृक्षारोपण घपला, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा
ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का ऑडिट किया गया था।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने गड़बड़ी पकड़ी थीं। डीएम ने दमखोदा ब्लाक की
ग्राम पंचायत माधोपुर के तात्कालीन ग्राम प्रधान नन्हें लाल, नवाबगंज ब्लाक की
ग्राम पंचायत टांडा सादात के अमन शहनाज, घाटमपुर के नन्हीं देवी, धौरेरा के नन्हें लाल,
बिथरी के द्वारिका प्रसाद, पनुआ के डालचंद, मझगवां के संतोष कुमारी,
भदपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत जासपुर के छत्रपाल, जिगनियां भगवंतपुर के वीरेंद्र सिंह,
बिथरी ब्लाक की ग्राम पंचायत पहरापुर के मेवाराम, तिवरिया के सावित्री,
सिंघाई कायस्थान के मोहनलाल, अहलादपुर की पीतांबरी, मनपुरिया दलेल के हफीजउद्दीन,
रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत महमूदापुर की रजनी, अजमेर के किशन लाल,
यह भी पढ़ें :ग्राम प्रधान जुड़ेंगे mobile app पर, पंचायतों में नई शुरुआत,जानें क्या होगा लाभ?
तिगरा खानपुर के जयपाल सिंह, देवकोला की मुन्नी देवी, भोजीपुरा ब्लाक की
ग्राम पंचायत रमपुरा माफी की शहीदन, पचदोहरा, दोहरिया के ग्राम प्रधान इसनैन अली को
रकम जमा करने का नोटिस जारी किया गया। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने
बताया कि तय समय में रकम जमा न करने पर आरसी जारी कर दी जाएगी।