death lawyer: न्यू ईयर पार्टी में वकील की गोली मारकर हत्या, गाली देने पर वारदात
death lawyer: वाराणसी में न्यू ईयर पार्टी के दौरान ही एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हुकुलगंज के ताड़ीखाना के पास स्थित एक लॉन में वारदात हुई। हत्या के पीछे जातिगत टिप्पणी और
गाली-गलौच को कारण बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी पिस्टल के साथ ही थाने पहुंच गया
और खुद पुलिस को बताया कि वकील की हत्या करके आ रहा है।
पहली हत्या न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई। रविवार की रात हुकुलगंज के ताड़ीखाना
तिराहे के पास विद्या लॉन में न्यू ईयर पार्टी थी। इसमें नदेसर के रहने वाले
एडवोकेट राघवेंद्र सिंह (36) अपने दोस्तों और कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे।
यहां लॉन मालिक और सिक्योरिटी कंपनी के संचालक गौरव सिंह, कंपनी सुपरवाइजर नगवा निवासी
हरदेंदु शेखर त्रिपाठी भी थे। सुपरवाइजर हरदेंदु और वकील राघवेंद्र पहले से एक दूसरे को जानते थे।
पार्टी में शराब के साथ नॉनवेज भी था। इसके साथ ही डांस फ्लोर पर जबरदस्त म्यूजिक भी बज रहा था।
खाने-पीने के बाद राघवेंद्र नशे में हो गए और डांस के लिए हरदेंदु शेखर त्रिपाठी को खींचने लगे।
मना करने पर वकील नाराज हो गए और गाली देना शुरू कर दिया।
इसके बाद दोनों में झड़प होने लगी। दोनों में हाथापाई की स्थिति बन गई।
वकील राघवेंद्र ने जब गाली दी और जातिगत टिप्पणी की तो हरदेंदु शेखर को गुस्सा आ गया।
उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर राघवेंद्र सिंह को गोली मार दी।
तीन गोलियां चली इसमें दो वकील को लगी। वकील को सीने, पेट में गोली लगी।
यह भी पढ़ें :death lawyer: वकील ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में बताई वजह
गोली चलते ही लॉन में अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद राघवेंद्र के
दोस्तों उन्हें तत्काल उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने
उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे।
हत्या के बाद थाने पहुंचा
वकील की हत्या कर पिस्टल के साथ हरदेंदु शेखर त्रिपाठी कैंट थाने पर पहुंचा
और थाने के आफिस में जाकर पिस्टल रख दी। कार्यालय दीवान से कहा कि
मैं वकील की हत्या करके आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।
जानकारी पाकर गश्त से एसओ कैंट मौके पर आए और घटनास्थल पर भी गए।
घटनास्थल लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र में था। ऐसे में वहां के एसओ को मामले की जानकारी दी गई।
लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।
एसओ लालपुर पांडेयपुर मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
अभी तक जातिगत टिप्पणी की बात सामने आई है, वारदात में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
