Review meeting: आरडीएसएस विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Review meeting: आरडीएसएस विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक

review meeting: कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में

आरडीएसएस विद्युत विभाग की समीक्षा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई समपन्न।

- Advertisement -
- Advertisement -

जिसमें विधायकगण, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुन्जन द्विवेदी की

उपस्थिति में कल देर सायं रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) विद्युत विभाग की

समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में विधायक खड्डा विवेकाऩन्द पाण्डेय,

हाटा मोहन वर्मा, सदर मनीष जायसवाल, रामकोला विनय प्रकाश गौड़ व विधायक प्रतिनिधि कुशीनगर के

द्वारा अपने- अपने विधान सभा क्षेत्रों में पावर स्टेशन बिजलीघरों की

खराब तथा ओवरलोड व्यवस्था, आरडीएसएस के बिजनेस प्लान के अंतर्गत कराए जा रहे

विद्युत संबंधी कार्य यथा जर्जर तारों को बदलना, खराब ट्रांसफार्मर को बदलना आदि

में देरी तथा बहुत से पोलो व खंभों को सर्वे के अंर्तगत छोडऩे, स्कीम के तहत सर्वे प्लान में बहुत से

ग्रामों को छोड़ देने की समस्या , बिजली कटौती, लगातार फ्लकचुएशन (अस्थिरता विद्युत) की समस्या,

बिजली बिल न देना, बकाया बिल न जमा करने पर तुरंत ही लाइन काटने और फिर जोडऩे,

नदी पार के विधान सभा क्षेत्रों हाटा, खड्डा आदि के ग्राम सभाओं में बिजली कनेक्शन व धार्मिक स्थानों में

कनेक्शन न देने की समस्या से अवगत कराया।जिस पर अध्यक्षता कर रहे

सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आर.डी.एस.एस. के तहत

आच्छादित एवं कार्य कराए जाने वाले ग्राम सभाओं की सूची समस्त अधि0 अभि0 विद्युत को

विधान सभावार सभी विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा इस स्कीम (योजना) के बिजनेस प्लान में जिन भी ग्राम पंचायतों में जर्जर तार बदले गए है

या बदलने बाकी है उन सब की सूची सभी प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए

ताकि पारदर्शिता बनी रहे और सभी जेई, एसडीओ, कार्यदाई संस्था के द्वारा कराए जाने वाले कार्यों,

बदलने वालों तारों की गुणवत्ता, ट्रांसफार्मर की क्षमता का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने व प्रथम चरण के

अंतर्गत सभी लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नदी पार हाटा,

खड्डा आदि विधानसभा के ग्राम सभा में बिजली का कनेक्शन दे

तथा जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में बिजली का कनेक्शन दिया गया है

तत्काल उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल देना शुरू करें, इस कार्य में लापरवाही करने पर

संबंधित जेई एसडीओ और अधि0 अभि0 तीनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिन ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है और भार अधिक है। उनका सर्वे कर स्कीम के तहत योजना से

आच्छादित किया जाए और ट्रांसफार्मर बदले जाए। सभी पावर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करें।

जिन ग्राम पंचायतों में कोई पोल खंभा छूट गया है तो पुन: सर्वे कर उसे योजना में प्रस्तावित करें।

शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ओ.टी.एस. योजना का प्रचार प्रसार करें।

जिससे की योजना का लाभ सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को मिल सकें।

ज्यादा अधिभार वाले उपभोक्ताओं को तत्काल नोटिस दे और नियमानुसार

उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा बिजली कटौती की समस्या का स्थाई निस्तारण करें।

बैठक के दौरान प्राथमिक विद्यालयों के उपर से गुजर रहे एलटी लाईन, 11केवी,33 केवी की तारों के बारे में

अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्राथमिक और

उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उपर जा रहे तारों का टीम बनाकर सर्वे कराने सहित

एस्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत करने हेतु संबंधित अधि0 अभि0 विद्युत को निर्देशित किया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जनपद में चल रही विद्युत आपूर्ति व विद्युत

अस्थिरता (फ्लक्चुएशन) तथा ट्रांसफार्मर के बदलने की अवधि के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत निगम,

ए. ई.,अवर अभियंता से पूछताछ की। ट्रांसफार्मर के बदलने की धीमी कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए

उन्होंने कहा की ससमय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विभागीय समन्वय स्थापित कर

ट्रांसफार्मर बदलना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने विद्युत अस्थिरता (फ्लक्चुएशन) पर

नाराजगी व्यक्त की और इसे शीघ्र ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने धार्मिक स्थलों पर डिमांड के अनुसार

बिजली कनेक्शन की व्यस्थता सुनिश्चित करने हेतु सभी एसडीओ को निर्देशित किया।

इस अवसर पर ए.ई. ,समस्त अधि0 अभि0 विद्युत, समस्त एस.डी.ओ. ,

जे.ई.अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...