Sugarcane: चीनी मिलों में लागू की गई ये सुविधा,गन्ना किसानों को बड़ी राहत, अब नहीं होगी पर्ची की समस्या
Sugarcane: UP में गन्ना किसानों के लिए राहत की बात है।
अब उन्हें पर्ची की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। किसानों द्वारा की गई मांग के मद्देनजर
प्रदेश की चीनी मिलों में एक साथ 1,424 लाख कुन्तल अतिरिक्त सट्टे की सुविधा
ऑनलाइन प्रदान की गई है। विभाग द्वारा चीनी मिलों के Sugarcane की
आवश्यकता की पूर्ति एवं किसानों के बेसिक कोटा में वृद्धि किये जाने को देखते हुए
अतिरिक्त सट्टे की सुविधा के लिए समितियों द्वारा कोई प्रशासनिक शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :Sugarcane:चीनी के दाम कम करने के लिए सरकार का बड़ा कदम, अब गन्ने के रस से नहीं बनेगा इथेनॉल
अतिरिक्त सट्टे की सुविधा से गन्ना किसानों को उनके पास उपलब्ध Sugarcane उत्पादन की
आपूर्ति के लिये पर्ची की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, क्योंकि विभाग द्वारा
1,424 लाख कुन्तल अतिरिक्त Sugarcane सट्टा किसानों के पूर्व निर्धारित बेसिक सट्टे में जोड़ते हुए
चीनी मिलों का कुल सट्टा उनकी निर्धारित गन्ना आवश्यकता के अनुरूप हो गया है।
चीनी मिलों में लागू किए गए अतिरिक्त सट्टे की मात्रा के निर्धारण के लिए
सर्वप्रथम ऐसे किसान जिनके सट्टे की मात्रा मिल के गत पेराई सत्र की प्रति हेक्टेअर
औसत गन्ना आपूर्ति से कम हो तो उन्हें मिल की गत पेराई सत्र की
औसत Sugarcane आपूर्ति तक अतिरिक्त सट्टे का लाभ उनकी उपज की 85 प्रतिशत
सीमा तक दिया जायेगा। यदि ऐसे किसानों से अन्तर आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है
यह भी पढ़ें :सरकार ने किसानों को Sugarcane भुगतान के लिए 1300 करोड़ की राशि प्रावधान
तो इसे यथावत् लागू किया जाएगा, मगर यदि ऐसे किसानों का सट्टा सम्बन्धित मिल की गत
पेराई सत्र की औसत आपूर्ति के स्तर तक लाने में अन्तर आवश्यकता से
अधिक हो जाता है तो इन किसानों पर भी प्रोरेटा का सिद्धान्त लागू होगा।
यदि ऐसे किसानों का उपर्युक्तानुसार आंगणित सट्टे से सम्बन्धित मिल की
अन्तर आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पाती है तो अन्तर आवश्यकता की
शेष सीमा तक अन्य किसानों को भी प्रोरेटा के अनुसार अतिरिक्त सट्टे की सुविधा देय होगी।