Old Bike: खरीदनी है पुरानी बाइक तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे परेशान, जानें..
Old Bike: अगर आप अपने लिए पुरानी बाइक को बेहतर डील के साथ
खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन चाहते हैं कि किसी तरह की परेशानी में बिना
फंसे ही बेहतर डील के साथ बाइक को खरीदें। तो इस खबर में हम आपको बता रहे हैं
कि किस तरह की बातों का ध्यान रखते हुए बाइक को खरीदा जा सकता है।
फोटो देखकर ना करें फाइनल
कभी भी पुरानी बाइक खरीदते समय ऑनलाइन सिर्फ तस्वीरों को देख कर ही
बाइक को फाइनल नहीं करना चाहिए। बल्कि बाइक को हमेशा सामने से जाकर देखें।
अगर बाइक को सीधा किसी ओनर से खरीद रहे हैं तो साफ कह दीजिए कि
पूरी जांच कराने के बाद ही डील फाइनल करेंगे। किसी भी तरह के झांसे में फंसने से बचें।
मांगे पूरे कागज
डीलर या प्राइवेट सेलर से बाइक के कागजों के साथ साथ सर्विसिंग के कागज मांगना न भूलें।
सुनिक्षित कर लें कि बाइक चोरी की नहीं हो या एक्सीडेंट के किसी मामले में नहीं फंसी हो।
अगर डीलर या सेलर बाइक की पहली खरीद की भी रसीद देता है, तो यह वाकई काम की डील हो सकती है।
बाइक को करें चेक
बाइक की खुद भी जांच करें। बाइक के टायर से लेकर चेन तक सभी सही से काम कर रहे हैं
तो बाइक खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। देखने के साथ ही
बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने से बिलकुल न हिचकें। ऐसा करने से
बाइक के ब्रेक, क्लच और हेडलाइट की भी सही स्थिति पता चल पाएगी।
करें मोलभाव
अगर पूरी तरह से बाइक देखने के बाद आपको पसंद आती है।
तो थोड़ा मोल भाव जरुर करें। ऐसा करने से बाइक को खरीदने पर बेहतर डील मिल सकती है।
कई बार बाइक की हालत के हिसाब से कीमत ज्यादा बताई जाती है,
लेकिन मोलभाव करके कीमत को कम करवाया जा सकता है।
वहीं अगर कीमत थोड़ी ज्यादा भी लगती है लेकिन बाइक की कंडीशन बेहतर है
तो थोड़े से रुपये के चक्कर में अपना मन न मारें। अगर डीलर से खरीद रहे हैं तो रसीद लेना न भूलें।