Bigg Boss की एक्ट्रेस श्रीजिता डे कंटेस्टेंट फिर से करने जा रही है शादी
Bigg Boss: बिग बॉस सीजन 16 में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने
इस साल जुलाई के महीने में अपने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से
शादी की थी। इस कपल की शादी जर्मनी के एक चर्च में धूमधाम से हुई थी।
कसौटी जिन्दगी की, करम अपना-अपना और नजर जैसे शोज में अपने अभिनय से फैंस का
दिल जीतने वाली श्रीजिता डे अब एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
इस बार उनकी शादी देसी स्टाइल में और हिंदी रीति-रिवाजों के साथ होगी।
जिसकी जानकारी खुद श्रीजिता ने फैंस को दी। उन्होंने ये भी बताया कि
वो दोनों इंडिया के कौन से शहर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
दोबारा शादी करने जा रही हैं श्रीजिता डे
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीजिता डे ने खास बातचीत में
कहा, “मेरे माता-पिता हमारे साथ मुंबई में ही फेस्टिवल सीजंस को सेलिब्रेट करेंगे।
यह भी पढ़ें :Bigg Boss 17: फर्स्ट वीक में ही नॉमिनेट हुए दो कंटेस्टेंट,जानें किस पर लटकी तलवार
माइकल के पैरेंट्स हमारी इंडियन वेडिंग के लिए जर्मनी से इंडिया आएंगे।
पहले हमने सोचा था कि हम इस साल नवंबर में ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे,
लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से हमें अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।
अब हम दोनों अगले साल की शुरुआत जनवरी या फिर फरवरी में ‘गोवा’ में शादी के बंधन में बंधेंगे,
क्योंकि उसके बाद वह का मौसम काफी गरम हो जाता है”। अपनी शादी के बारे में अन्य डिटेल्स शेयर करते हुए
श्रीजिता ने ये भी बताया कि वह माइकल के साथ ‘बंगाली वेडिंग’ करने
वाली हैं, जिसकी तैयारियां उन्होंने अभी से ही शुरू कर दी है।
बंगाली रीति-रिवाजो से होगी श्रीजिता-माइकल की शादी
श्रीजिता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमारी जर्मनी वेडिंग के बाद
हम दोनों थोड़ा रिलेक्स होना चाहते थे, लेकिन अब देसी शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो गयी हैं।
अब हम बंगाली रीति-रिवाजो के साथ शादी करेंगे, जिसमें हल्दी से लेकर मेहंदी और सभी फंक्शन करेगे”।
अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा को चुनने की वजह बताते हुए
श्रीजिता ने कहा, “हम दोनों ही बीच लवर हैं। गोवा की हमारे दिलों में
अपनी एक जगह है। हमने लॉकडाउन के दौरान आठ महीने वहीं पर बिताए हैं”।