Smartphone :कान के पास लगाते ही रिसीव होगी कॉल, स्वाइप करने की जरूरत नहीं, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
Smartphone :कॉल रिसीव करने के लिए कई बार स्मार्टफोन यूजर के
हाथ खाली नहीं होते या यूजर किसी दूसरे काम में बिजी होता है।
ऐसे में कॉल रिसीव करने के लिए जैसे-तैसे स्वाइप करना ही होता है।
कैसा हो अगर फोन बिना स्वाइप किए ही रिसीव किया जा सके।
जी हां, कॉल बिना उठाए ही रिसीव किया जा सकता है। एंड्रॉइड फोन में
एक खास सेटिंग के साथ ऐसा किया जा सकता है। अगर आप
एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
फोन में कौन-सी सेटिंग आएगी काम
दरअसल, एंड्रॉइड फोन पर Lift to ear to answer calls की सेटिंग मिलती है।
इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ ही कॉल रिसीव करना बहुत आसान होता है।
यह भी पढ़ें :इन युवाओं को दस हजार वाला सैमसंग का Smartphone देगी योगी सरकार
फोन रिसीव करने के लिए यूजर को स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है। जैसे ही यूजर के फोन में कोई कॉल आता है
और फोन को कान के पास ले जाया जाता है तो कॉल ऑटो रिसीव हो जाता है।
फोन में इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए सबसे पहले Settings में आना होगा
अब स्वाइप डाउन कर Convenience tool के ऑप्शन पर आना होगा।
अब Gestures & motions पर क्लिक करना होगा।
अब Lift to ear to answer calls के ऑप्शन पर आना होगा।
इस ऑप्शन के आगे टोगल को ऑन करना होगा।
जैसे ही इस सेटिंग को इनेबल कर लेते हैं अगली बार से कॉल रिसीव करने के लिए स्वाइप करने की जरूरत खत्म हो
जाएगी। कॉल रिसीव करने के लिए फोन को केवल कान के पास भर लाने की जरूरत होगी।