Air Force के हेलीकॉप्टर चेतक की इमरजेंसी लैंडिंग,तकनीकी टीम मौके पर पहुंची
air force: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को वायुसेना के
एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी। नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए
सुबह करीब 10 बजे अयोध्या से उड़ान भरी। लेकिन तकनीकी खराबी के
कारण हमें सुबह 10.40 बजे लोहगढ़ में उतरना पड़ा। फिलहाल पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं.
कोई क्षति या चोट की सूचना नहीं मिली। इसके बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंची
और हेलीकॉप्टर की मरम्मत कीकेली। फिर उन्हें बेस पर वापस भेज दिया गया।
हेलीकाप्टर खेत में उतरा देख ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोग
मोबाइल फोन से वीडियो और फोटो लेने लगे. सेना के हेलीकॉप्टरों को पहले भी
यह भी पढ़ें :Air Force:एक साथ गिरे दो लड़ाकू विमान, बच गई 2 पायलट की जान; कैसे काम करती है इजेक्शन सीट
कई बार इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. सितंबर में, एक हेलीकॉप्टर को
हरियाणा के यमुनानगर जिले के शादीपुर गांव के एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
उस वक्त भी तकनीकी खराबी आ गयी थी. तकरीबन एक घंटे के लिए
हेलीकॉप्टर खेत में ही खड़ा रहा. इससे पहले अप्रैल 2022 में सेना के
हेलीकॉप्टर चीता को भी तकनीकी खराबी के कारण हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में
आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस वक्त हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी.