Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी से जुड़ी ये चीजें हुईं नीलाम, सबसे ज्यादा इस कार्ड की रही डिमांड
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड में ‘शहंशाह’ के नाम से चर्चित
Amitabh Bachchan इस उम्र में भी कमाल का काम करते नजर आते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पांच दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है।
इस दौरान न सिर्फ उनके निभाए रोल यादगार बन गए, बल्कि बिग बी से
जुड़ी कुछ ऐसी चीजें भी रही हैं, जो उनके किरदारों की तरह ही यादगार बन गईं।
11 अक्टूबर को Amitabh Bachchan 81वें जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
अमिताभ से जुड़ी चीजों की हुई नीलामी
उनके बर्थ डे को स्पेशल बनाने के लिए उनसे जुड़ी कुछ यादगार चीजों की नीलामी की गई।
ऑनलाइन ऑक्शन हाउस deRivaz & Ives की तरफ से 5-7 अक्टूबर के बीच बिग बी
कुछ चीजों की नीलामी की गई, जिसमें चुनाव पब्लिसिटी कार्ड से लेकर फिल्म के पोस्टर तक शामिल थे।
अमिताभ की कई चीजों की बिक्री हुई, लेकिन लोगों में उनके पब्लिसिटी कार्ड को
खरीदने की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही, जिसे उन्होंने हिंदी में साइन किया था।
इतने में बिका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड
ऑक्शन’बच्चनेलिया’ टाइटल से आयोजित किया गया। अमिताभ बच्चन ने 1984 में लोक सभा का चुनाव लड़ा था।
उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बहुत बड़े अंतर से हेमवती नंदन बहुगुणा को हराया था।
उनका चुनाव पब्लिसिटी कार्ड तकरीबन 67,200 रुपये में बिका है।