Road accident : अनियंत्रित होकर कार मुख्य पंश्चिमी गंडक नहर मे गिरा,दो की मौत
Road accident: कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी पुल के पास बृहस्पतिवार की रात को एक
अनियंत्रित कार के मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा। वहीं एक व्यक्ति लापता हैं।
चखनी भोजछपरा निवासी भीम सिंह सपहा के पूर्व प्रधान राजन कुशवाहा की गाड़ी लेकर बृहस्पतिवार की रात को
अपने मित्र बंधवा निवासी सुबोध मणी उसी गांव के गुड्डू यादव और बमनौली निवासी मनोज यादव के साथ
12 बजे रात को सिंगहा के तरफ जा रहें थे। रामकोला – सिंगहा मार्ग पर दमोदरी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर
मुख्य पश्चिम गंडक नहर में गिर गई। उसमें बैठे सुबोध मणी किसी तरह गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकले।
उन्होंने घटना की जानकारी लोगों को दिया। मौके पर रात को लोग पहुंचे लेकिन पानी अधिक होने से गाड़ी निकालने मे
सफलता नहीं मिली। सुबह ग्रामीणों ने टैक्टर की मदद से कार को बाहर निकलवाया।
उसमें बैठे दो व्यक्ति की मौत दम घुटने से मौत हो गई थी। जिनकी पहचान बंधवा निवासी
गुड्डू यादव 28 वर्ष व बमनौली निवासी मनोज यादव 25 वर्ष के रूप में हुई।कार चला रहे भीम यादव लापता हैं।
इस सम्बन्ध में एसएचओ रामकोला अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पानी में लापता व्यक्ति की तलाश चल रही है।
