Tata का यह स्टॉक नई ऊंचाईयों पर, आज 5% चढ़ा भाव, जानें तेजी की वजह..
Tata: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ट्रेंट (Trent Share Price) के शेयरों में
आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर का
भाव 1678.35 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। यह ट्रेंट का नया 52 वीक हाई है।
कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह कंपनी विस्तार प्लान को
माना जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं टाटा (Tata) ग्रुप के विषय में –
कंपनी वित्त वर्ष 2024 में तेजी के साथ विस्तार का प्लान बना रही है।
ट्रेंट का रिटेल ब्रांड Zudio इस वित्त वर्ष करीब 200 नए स्टोर खोल सकता है।
वहीं, Westside ब्रांड के जरिए 30 स्टोर, Samoh ब्रांड के तहत 10 स्टोर ओपन किए जा
सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार की योजना बना रही है।
पिछले एक महीने के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में
10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने
कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकार होल्ड रखा होगा उन्हें अबतक 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न
मिला है। बता दें, ट्रेंट के शेयरों की कीमतों में पिछले
एक साल के दौरान 55 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
