Train Accident: उङीसा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए व्यापार मण्डल की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट : कर्णवीर जायसवाल
जनपद कुशीनगर नगर पंचायत छितौनी अंतर्गत बुलहवा पूरी नगर मे व्यापार मण्डल छितौनी द्वारा उड़ीसा मे
भयानक भीषण रेल दुर्घटना मे सैकड़ो यात्री की दर्दनाक आकस्मिक मृत्यु एव्ं हजारो घायल यात्रियों की
स्वास्थ्य कामना के साथ अश्रु पूर्ण कैंडिल् जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्य क्रम को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राष्ट्रवादी विचारक संजय हमदर्द ने कहा कि हम
ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ऐसी दुःखद दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना हो.. भारत सरकार से उक्त घटना की व्यापक
जांच, जिम्मेदारों को कड़ी सजा एव्ं पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मुवावजा की मांग करते हुए
मृत आत्माओ की शांति के लिए अश्रु पूर्ण सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

मौन श्रद्धांजलि कार्य क्रम मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के मुकेश गुप्ता, शिव जी रौनियार,
अनूप श्रीवास्तव, विजय वर्मा, संजय जायसवाल, राम निवास शर्मा, कुंदन रौनियार,राजेंद्र अग्रवाल, द्वारिका गुप्ता,
अनिकेत रौनियार,प्रियासु मधेशिया, मनोज जायसवाल,राहुल रौनियार, संजय वर्मा, हरिकेश चोरसिया,
लड्डू मारोदिया, हरिओम मोदनवाल, कुमार गौरव सहित दर्जनों पदाधिकारी एव्ं व्यापारी उपस्थित रहे।