Sex racket : किशोरी से करवा रहे थे देह व्यवसाय, सेक्स रैकेट पर पुलिस का छापा, 3 गिरफ्तार
Sex racket : पैसों की लालच में सेक्स रैकेट चलाने वालों ने गरीब परिवार की एक 14 वर्षीय किशोरी को देह व्यवसाय
की दलदल में झोंक दिया. इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग ने
आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई और पंटर ग्राहक तैयार कर छापेमारी की.
वहां एक और युवती मिली. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों में न्यू शंकरनगर, वाठोड़ा निवासी विद्या धनराज फुलझेले (42), राउतनगर निवासी सीमा सुधाकर
सहारे (31) और आनंदनगर, हुडको कॉलोनी निवासी सुधाकर श्रीराम नरुले (51) का समावेश है.
विद्या लंबे समय से देह व्यवसाय के धंधे में सक्रिय है. इससे पहले भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि विद्या ने नाबालिग लड़की को पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया है
और उससे देह व्यवसाय करवा रही है. खबर के आधार पर पुलिस ने पंटर ग्राहक को सौदा करने भेजा.
आरोपियों ने 3000 रुपये में किशोरी का सौदा तय करके ग्राहक को विद्या द्वारा लिए गए किराये के मकान में बुलाया.
ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने घर पर छापा मारा. वहां 19 वर्ष की युवती भी मिली.
किशोरी के माता-पिता मजदूरी करते हैं. वह भी घरेलू कामों के चलते घर से बाहर जाती थी. 19 वर्षीय युवती की मां अपंग है.
पिता नहीं है और घर पर छोटा भाई है. अपने परिवार का उदर निर्वाह करने के लिए वह देह व्यवसाय में फंस गई.
उसी के जरिए नाबालिग भी विद्या तक पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू कर लिया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाठोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डीसीपी मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में एपीआई रेखा संकपाल, समाधान बजबलकर, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर ढोके,
दीपक बिंदाने, मनीष पराये, सुनील वाकड़े, आरती चौहान, अश्विनी खोडपेवार,
शरीफ शेख, ऋषिकेश डुमरे और सुधीर तिवारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.