Google search: गूगल पर सर्च किया कस्टमर केयर नंबर, फिर रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर के खाते से उड़ गए 1.15 लाख, पहुंचे थाने
Google search: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) शहर में बीएसएनएल के बंद सिम को चालू
करवाने की कोशिश में बिजली कंपनी के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर को भारी पड़ गया.
गूगल सर्च (google search) कर लिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर खाते से 1 लाख 15 हजार रुपये पार
हो गए. फिर उन्होंने निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) की शिकायत पर खाता ब्लॉक कर दिया
गया. शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में बिजली कंपनी के
रिटायर्ड एकाउंट ऑफिसर राजेश सोनी रहते है. वे आयुर्वेद चिकित्सक भी है,
लंबे समय से बीएसएनएल का उनका सिम बंद था. उसे चालू करवाने के लिए वे
पहले शहर के बीएसएनएल दफ्तर पहुंचे, जहां किसी तरह की मदद नहीं मिली.
राजेश सोनी ने वहां लिखे बीएसएनएल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया तो भी कोई रिस्पॉस नहीं मिला.
ऐसे में उन्होंने गूगल में बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया, तब जो नंबर मिला उस पर कॉल किया.
उन्हें प्रोसेस बताते हुए मैसेज आने पर ओटीपी मांगा गया. दो बार ओटीपी लेने के बाद तीसरी बार फिर मैसेज आया.
इस बार राजेश सोनी ने मैसेज को ध्यान से पढ़ा, जिसमें 25 हजार रुपये क्रेडिट का जिक्र था.
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड ऑफिसर
राजेश सोनी को समझते देर नहीं लगी कि वे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं.
उन्होंने ओटीपी नहीं दिया और अपने खाते के डिटेल को चेक किया तो उसमें दो बार में 90 हजार और 25 हजार रुपये
ट्रांजेक्शन हो चुका था, जिसके बाद अपने खाते का पासवर्ड बदल दिया. अब ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड कर्मी लोगों को
इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दे रहे है. घटना हुए 3 दिन हो गए है.
साइबर सेल की मदद से जो राशि ठग ने निकाला है उसकी जानकारी दी गई.
ठग अपने खाते से दूसरे अकाउंट में भी ट्रांसफर कर दिया. रविवार के दिन ठगी होने से बैंक बंद होने और शिकायत में
देरी का फायदा ठग ने उठा लिया. अब एसबीआई ब्रांच बिना एफआईआर के आगे कोई प्रोसेस नहीं
करने की बात कह रहा है. इधर ठगी का शिकार हुए राजेश सोनी ने मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी में की है.
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. अब बड़ा सवाल है कि
जन जागरूकता अभियान के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.