Oppo: 64MP कैमरा और तगड़े जूम फीचर के साथ धूम मचाने आ रहा है ओप्पो का नया फोन, अगले हफ्ते लॉन्च
Oppo: चाइनीज टेक कंपनी Oppo की रेनो सीरीज में हमेशा बेहतरीन कैमरा फीचर्स मिलते हैं
और नई Oppo Reno 10 Series अगले हफ्ते 24 मई को लॉन्च होने जा रही है।
इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल
होंगे। ओप्पो चाइना वेबसाइट पर इस लाइनअप का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है और नए फोन्स के की-फीचर्स भी
सामने आए हैं। अब कंपनी ने Oppo Reno 10 Pro+ के कैमरा स्पेसिफिकेशंस कन्फर्म किए हैं।
नए रेनो लाइनअप के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Pro+ में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक
पेरीस्कोप लेंस और f/2.5 अपर्चर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा
लेकिन बाकी दो सेंसर्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है। बाकी
दो सेंसर्स की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है।फोन के रियर पैनल पर एक LED फ्लैश भी मिलेगा
और सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल देखने को मिलेगा।
सामने आई फीचर्स से जुड़ी यह जानकारी
Oppo ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर बताया है कि इसकी नई रेनो 10 सीरीज का
हाई-एंड वेरियंट Oppo Reno 10 Pro+ तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।
ग्राहक इस फोन को ब्रिलिएंट गोल्ड, मून सी ब्लैक और ट्विटर पर्पल कलर्स में खरीद सकेंगे।
इसके अलावा नए फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स भी कन्फर्म हुए हैं।
इस डिवाइस में 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलेगा।
फोन में Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 मिल सकता है।
भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है फोन
हाल ही में Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ मॉडल्स ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट
पर भी दिखे थे, जिससे साफ हुआ है कि इन स्मार्टफोन्स को भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।
ये स्मार्टफोन्स BIS प्लेटफॉर्म पर CPH2525 और CPH2521 मॉडल नंबर्स के साथ दिखे हैं।
हालांकि, नए रेनो लाइनअप के भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने अभी कुछ नहीं कहा है।
