Bank Jobs: यहां फाइनेंशियल एनालिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के बचे हैं चंद दिन

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Bank Jobs: यहां फाइनेंशियल एनालिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के बचे हैं चंद दिन

bank jobs: मध्य प्रदेश में राज्य सहकारी बैंक (एपेक्स बैंक) में भर्ती प्रक्रिया जारी है.

आवेदन के लिए केवल दो दिन बाकी है. इस भर्ती के माध्यम से मध्य प्रदेश के 35 जिला केंद्रीय

- Advertisement -
- Advertisement -

सहकारी बैंकों में अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इच्छुक कैंडिडेट्स एपेक्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाकर

इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स फौरन इन पदों के लिए अप्लाई कर दें,

क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अप्रैल 2023 है.

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न कैटेगरी और ग्रेड के कुल 638 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इसमें सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड-2 के कंप्यूटर प्रोग्रामर, फाइनेंशियल एनालिस्ट,

मार्केटिंग ऑफिसर और इंटरनल ऑडिटर के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-1

के इंटरनल इंस्पेक्टर और असिस्टेंट चीफ सुपरवाइजर के पद शामिल है.

इन जगहों पर होगी पोस्टिंग

एपेक्स बैंक में होने जा रहे इस भर्ती अभियान के माध्यम मध्य प्रदेश के जिन जिलों में रिक्त पदों को

भरा जाएगा. इनमें जबलपुर, भोपाल, इंदौर, खरगोन, शिवपुरी, बालाघाट,

मंडला, उज्जैन, रतलाम, सिवनी, रायसेन और मंदसौर जैसे विभिन्न शहरों में

स्थित 35 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में भर्तियां होनी है.

एज लिमिट

एपेक्स बैंक में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल पदों में से 13 ऐसे पद हैं,

जिनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग

और फीमेल कैटेगरी को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिली है.

ये रहे आवेदन का तरीका

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apexbank.in पर जाएं.

अब ‘Click Here to Apply Online’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.

आवेदन फॉर्म भरे और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें.

आखिर में ‘Submit’ कर फॉर्म सब्मिट कर दीजिए.

आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.

इतनी मिलेगी सैलरी

चयनित कैंडिडेट्स को छठे और सातवें पे स्केल के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...