Ration Cards :नहीं लिया राशन तो सरकार ढूंढकर देगी, यूपी में इन खास लोगों के लिए शुरू होगी सुविधा
Ration Cards : राशन नहीं लेने वाले उत्तर प्रदेश के सोलह लाख पेंशनर्स को तलाश कर
राशन दिया जाएगा। उनके नए राशन कार्ड (ration cards ) बनवाए जाएंगे।
मुरादाबाद में ही करीब 18 हजार ऐसे लोग हैं जिनको राशन नहीं मिलता है।
ऐसे लोगों की छंटनी शुरू कर दी गई है। हाथ के हाथ राशन कार्ड भी जारी होने लगे हैं।
प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है।
शासन ने उन पेंशनर्स को भी राशन का लाभ देने को कहा है जिनको पेंशन मिलती पर राशन नहीं।
यूपी में सोलह लाख पेंशनर्स ऐसे हैं जिन्हें राशन नहीं मिलता।
इनमें विधावा पेंशनर्स, दिव्यांग पेंशन पाने वाले और वृद्धावस्था पेंशन के पात्र शामिल हैं।
सत्यापन में शिफ्ट हो चुके और मृतकों की छंटनी कर दी जाएगी।
मुरादाबाद में करीब 5.25 लाख राशन कार्ड (ration cards) धारक हैं।
इनके अलावा जो पेंशनर्स हैं उनको भी राशन कार्ड बनाए जाएंगे।
शहरी और ग्रामीण सभी क्षेत्रों में सर्वे शुरू हो गया है।
जिसमे करीब डेढ़ सौ पात्रों का चयन भी कर लिया गया है।
कुछ लोग मृतक और दूसरे जिलों में शिफ्ट होने वाले मिले हैं। इनकी छंटनी कर दी गई है।
शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र जिसे राशन मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है
वह मुहैया करवाया जाए। सभी जिलों में इस कार्य को पूरा करने का आदेश दिया गया है।
सभी जिलाधिकारियों को इस कार्य की मानीटरिंग करने को कहा गया है।
मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि इस कार्य को जल्द पूरा करवाया जा रहा है।
राशन कार्ड (ration cards ) ही होगी फैमिली आईडी
राशन कार्ड धारकों को ही आईडी ही उनकी फैमिली आईडी होगी। शेष जिन अन्य लोगों की
भी फैमिली आईडी बनाई जा रही है। जिससे उनको भविष्य में योजनाओं का लाभ दिया जा
सके। स्वेच्छा से फैमिली आईडी बनाने का काम चल रहा है।
जिला आपूर्ति अधिकारी, अजय प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन, विधवा, वृद्धावस्था
पेंशनधारकों के राशन कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
मुरादाबाद जिले में कुल 18 हजार ऐसे लोगों की सूची है। इसमें से मृतकों और
शिफ्ट हो चुके मतदाताओं की छंटनी करके राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
