Encounter: 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर, क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का है हत्यारोपी
encounter: मुरादाबाद के हिस्ट्रीशीटर को मुफ्फरनगर में पुलिस ने एनकाउंटर में मार
गिराया। हिस्ट्रीशीटर पर 50 हजार का इनाम था। एनकाउंटर में मारा गया
हिस्ट्रीशीटर क्रिकेटर सुरेश रैनी की बुआ और फूफा की हत्या का आरोपी भी है।
पुलिस मुठभेड़ में थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं। हालांकि उनकी हालत ठीक है।
मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर के सोरम के समीप जंगल में 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर राशिद
उर्फ सीपाई उर्फ चलता फिरता के छिपे होने की पुलिस को खबर मिली।
इसके बाद एसओजी और शाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस को आता देखकर हिस्ट्रीशीटर ने फायर शुरू कर दी।
जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। हिस्ट्रीशीटर और पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश को
गोली लग गई। गोली लगते ही बदमाश ढेर हो गया।
मुठभेड़ में शाहपुर थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं। एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर मुरादाबाद का
रहने वाला है। उस पर क्रिकेटर सुरेश रैनी की बुआ और फूफा की हत्या का भी आरोप है।