hotal: होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ पुलिस के उड़े होश, इस हालत में मिले युवक और युवती
hotal: उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोयलघाटी के नजदीक होटल के कमरे में एक युवक और युवती का
शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव कब्जे में लिए।
मौके से कोई सुसाइड भी नोट नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मौत की वजह जानने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर होटल (hotal) स्टाफ से यह सूचना मिली थी।
कमरे में युवक पंखे पर फांसी के फंदे से लटका था। युवती बेड पर मृत अवस्था में मिली।
प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि मृतकों की पहचान हिमांशु राजपूत (27) पुत्र राजपाल निवासी
अलीपुर नगला मंडावर बिजनौर और वर्षा राजपूत (24 ) पुत्री
श्याम निवासी कालेकी ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई।
वर्षा ने प्रथम दृष्टया विषाक्त का सेवन किया है। इस बाबत परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।