Motorola: धूम-धड़ाका करने आ गया मोटोरोला का सस्ता 5G फोन, लुक और फीचर्स हैं इतने जबरदस्त की तुरंत करेगा खरीदने का मन
motorola: ऐसे कई ग्राहक होते हैं जो मोटरोला फोन के खरीदने की चाहत रखते हैं।
तो वही हाल ही में कंपनी ने एक सस्ते कीमत में धमाकेदार खासियत के
साथ Moto G23, Moto G13, Moto G73 और Moto G53 जैसे स्मार्टफोन की लंबी सीरीज लांच की है।
जिसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लांच किया है। खास बात ये हैं
कि कंपनी इसमें 5जी जैसी खासियतें भी दी है। जो खूबी वाले फोन की मार्केट में भारी मांग है।
इस खबर में हम आप के लिए लाए Moto E13 की जानकारी,
जिसे कंपनी बजट सेगमेंट के लिए एक फोन लॉन्च किया। इस मोटोराला (motorola) की
अहम खासियतों की बात करें तो Moto E13 एख धमाकेदार डिजाइन के साथ आता है
जिसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 6.5 इंच का
एचडी+ डिस्प्ले हालांकि आप को ये फान खरीदने से पहले खासियतें जान लेना चाहिए।
ये हैं सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto E13 की खूबियां
सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto E13 धमाकेदार डिजाइन के साथ आता है।
फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। Moto E13 में यूनिसिक T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
वही इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है,
जहां से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को तीन
रंगों (कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट) में पेश किया गया था। बेस होगा।
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश के लिए कट-आउट है। Moto E13 का डिजाइन पिछले
मॉडल जैसा ही है। वही फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन के
चारों कोनों पर पतले बेज़ल हैं। जिससे इसकी लुक देखते ही बनता है।
वही Moto E13 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए दो सिम कार्ड और ब्लूटूथ v5.0 के लिए एक स्लॉट है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी है।
मोटो ई13 की कीमत
2GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है,
जबकि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
फोन फ्लिपकार्ट और मोटो स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
हालांकि ये फोन भारत में नहीं बल्कि यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका,
एशिया प्रशांत और लैटिन अमेरिका सहित कई क्षेत्रों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।