मार्केट में तहलका मचाने आया OPPO का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, पाएं 18 हजार की छूट

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

मार्केट में तहलका मचाने आया OPPO का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, पाएं 18 हजार की छूट

OPPO फोन पर इस समय अमेजन की जबरदस्त अपग्रेड डेज सेल चल रही है।

जिसमें आप कम दाम में ओप्पो के फोन को खरीद सकते हैं। वहीं इस साल का लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO A78 5G को

- Advertisement -
- Advertisement -

इसकी असली एमआरपी से कम रेट में बेचा जा रहा है। ओप्पो के इस मॉडल का फीचर भी एकदम झक्कास दिया

गया है। सेल में इस हैंडसेट पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दोनों को ही उपलब्ध कराया गया है।

इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। जिससे चार्जर को लेकर आप लोगों को कोई भी

समस्या नहीं आने वाली है। तो आइए जानते हैं इस फोन के फीचर और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।

OPPO A78 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

OPPO A78 के मोबाइल में 90hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इसमें 6.56-इंच की LCD HD स्क्रीन डिस्प्ले दी

जा रही है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 का चिपसेट द्वारा संचालित है।

इसके अलावा इसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर Mali G52 चिप दिया

गया है। साथ ही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए पांडा क्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

OPPO A78 5G कैमरा और बैटरी है दमदार

कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का,

दूसरा मोनो लेंस 2 मेगापिक्सल का मौजूद कराया गया है। वही फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए

8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया गया है। फोन पॉवर की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की पावरफुल

बैटरी मिलती है। जो 33W का SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट आदि फीचर शामिल किए गए हैं।

OPPO A78 5G भारत में कीमत

अब बात करें इसकी कीमत और ऑफर्स की तो भारत में इसकी असल कीमत ₹21,999 रूपये है।

लेकिन अमेजन पर 14 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 18,999 रूपये में लिस्टेड किया गया है।

अगर आप इस फोन को HDFC Bank से खरीदते हैं तो इसमें आपको 1500 रूपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलता

है। साथ ही कंपनी पुराने फोन के बदले आपको 18,059 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध करा रही है।

जिसके बाद आप इस हैंडसेट को और ही कम प्राइस में खरीद सकते हैं।

वहीं आपको बता दें कि विजय सेल्स की मेगा रिपब्लिक डे सेल लाइव हो गई है।

इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और बढ़िया ऑफर दिए जा रहे हैं।

इन प्रोडक्ट्स में iPhone 14 और सैमसंग Galaxy Buds भी शामिल हैं। इतना ही नहीं विजय सेल्स में और भी कई

गैजेट् और प्रोडक्ट्स पर मस्त डील और डिस्काउंट को ऑफर किया जा रहा हैं।

इस सेल में कुछ ब्लूटूथ स्पीकर, साउंडबार और Tv मॉडल्स पर भी 60 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा

रहा हैं। लेकिन ये सेल कब खत्म होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...