Molestation:महिला को फोन कर दिखाई आशिकी, जवाब सुनकर घर पर भेजी एंबुलेंस और पुलिस, जानें क्या हैं पूरा मामला?
molestation: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस कमिश्नर के सामने छेड़खानी की अजीब-गजीबों मामला सामने आए।
युवक ने एक महिला को तंग करने के लिए उसके घर पर एबुलेंस और पुलिस भिजवा दी।
यहां तक कि युवक ने महिला की जेठानी को भी कॉल करके ऐसे ही परेशान कर रहा था।
ये मामला कानपुर के नौबस्ता का है। पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले उसके मोबाइल पर
एक अनजान नंबर से कॉल आई थई। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह उससे प्यार करता है
और मिलना चाहता है। महिला ने नाराज होते हुए इनकार कर दिया।
जवाब सुनकर युवक ने कांशीराम अस्पताल के कंट्रोल रूप में कॉल कर महिला का एड्रेस बताते हुए सूचना दे दी
कि उसकी डिलीवरी होनी है और हालत बहुत सीरियस है। इस पर
एंबुलेंस घर पहुंच गयी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
इस घटना के बाद कुछ दिनों के बाद सिरफिरे युवक ने दोबारा महिला को कॉल करके अश्लील बाते शुरू कर दी।
इस पर महिला ने शोहदे को जमकर फटकार लगा दी। महिला की बात सुनकर
नाराज युवक ने एक बार फिर महिला का पता देते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि महिला फांसी लगा ली है।
जब महिला के घर पर पीआरवी पहुंची तो पूछताछ के दौरान पता चला कि सिरफिरा युवक शोहदे की जेठानी को भी कॉल
कर परेशान कर रहा है। रविवार को युवक ने एक बार फिर फोन कर धमकी दी कि बात करने से मना करने पर बेटे को
उठा लेगा। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस कंमिश्नर से की। इस मामले में एडीसीपी साउथ को जांच सौंपी गई है।
