wedding: पहले खुद विदा हुई, फिर पिता की अंतिम विदाई में पहुंची बेटी, दृश्य देखकर रो पड़ा हर कोई
wedding: लखनऊ में बेटी की शादी की सारी तैयारियां कर बेटी के फेरो से पहले पिता ने घर वालों की दुतकार से नाराज
होकर शनिवार रात खुदकुशी कर ली थी। पर घर व रिस्तेदारों ने पिता की तैयारियों को देख बेटी की शादी सादगी से कर
विदा कर दिया। वहीं बेटी ने ससुराल की डेहरी लांग रस्म पूराकर वापस पिता के अंतिम दर्शन के लिये लौट
अपने ससुराल वालों के साथ मायके पहुंची। जंहा के दृश्य को देखकर हर कोई रो पड़ा।
खरेहना गांव के रहने वाले सुनील द्विवेदी पिछले कई सालों से सिसेंडी मौरावां मार्ग किनारे परिवार के साथ रहते थे।
सुनील की बेटी नव्या की शादी (wedding) रविवार को होनी थी।जिसकी पूरी तैयारी पिता सुनील ने कर दी थी।
और शनिवार शाम सुनील जब घर आये तो शराब के नशे में थे
इस पर पत्नी ने रिस्तेदारों के सामने पति को नशे में घर आने पर दुत्कारना शुरू कर दिया।
इससे नाराज सुनील सोने की बात कहकर घर के पीछे बने बरामदे में चले गए।
रविवार सुबह घर वालो ने देखा कि सुनील फंदे से लटक रहे है।यह देखकर घर मे कोहराम मच गया
सूचना पर पहुची मोहनलालगज पुलिस ने सुनील के शव को पीएम के लिये भेज दिया।
पिता का शव पीएम हाउस में बेटी की हुई शादी
घर व रिस्तेदारो ने तय किया कि बड़े अरमानों से सुनील ने बेटी नव्या की शादी की तैयारियां की थी इसलिए
शादी (wedding) जरूर होगी इस पर घर व रिस्तेदारो व गांव के लोगो ने आगे आकर बरात के स्वागत की तैयारी
शुरू कर रविवार रात में ही शादी सम्पन्न कराकर बेटी को विदा कर दिया।
वही सोमवार पिता सुनील का शव जब पीएम के बाद घर पहुचा तो बेटी नव्या अपने
पति आकाश व ससुर अनूप पांडेय के साथ मायके पहुचकर पिता के अंतिम दर्शन किये।
इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल हर किसी की आंखे नम नजर आई।