Road Accident:ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
Road Accident: तनपुर रोड में सुभाष पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने
बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांजगीर-चांपा जिले के अमोरा में रहने वाले उमेश पटेल सरकंडा के जबड़ापारा में किराए के
मकान में रहकर निजी संस्थान में काम करते थे। सोमवार को वे अपने दोस्तों सनी गुप्ता(30) व राहुल साहू के साथ
रतनपुर घुमने गए थे। रतनपुर और आसपास के जगहों पर घुमने के बाद वे अपनी बाइक से लौट रहे थे।
रतनपुर बाइपास तिराहे के पास सुभाष पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर
(Road Accident) मार दी। हादसे में बाइक सवार सनी और राहुल छिटककर सड़क से दूर जा गिरे।
वहीं, उमेश ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी रतनपुर पुलिस को दी। साथ ही डायल 112 को मौके पर बुलाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं, शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दी गई है। उनके आने पर मंगलवार को शव का पीएम कराया जाएगा।