Sports

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान,इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला

champions Trophy: Schedule of Champions Trophy 2025 announced, IND vs PAK match will be played on this da

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान,इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला

Champions Trophy: वेस्टइंडीज और अमेरिका के मेजबानी में अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है।

जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज से ही बहार होना पड़ा है। जिसके चलते पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है।

हालांकि, अब पाकिस्तान के पास अपने ही घर में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है।

क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बड़ा उपडेट सामने आया है।

19 फरवरी से हो सकती है शुरुआत

बता दें कि, पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी जोरों पर है।

क्योंकि, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि, पाकिस्तान में सभी मैदानों को फिर से बनाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है।

पाकिस्तान को आईसीसी ट्रॉफी की मेजबानी लगभग 28 साल बाद मिली है। क्योंकि, आखिरी बार पाकिस्तान में आईसीसी ट्रॉफी 1996 में खेला गया था।

इस दिन खेला जा सकता है IND vs PAK का मैच

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का महामुकाबला 25 फरवरी को खेला जा सकता है।

क्योंकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह बड़ा ऐलान किया है कि, 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

हालांकि, अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन पूरी उम्मीद है कि, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है।

https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B8%E0%A5%80_%E0%A4%9A%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%B8_%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%89%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A5%80

8 टीमें ले रही है हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पॉइटंस टेबल में रहने वाली टॉप 8 टीमों के बीच खेला जाएगा।

उसमें पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत का नाम शामिल है।

हालांकि, अभी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर बीसीसीआई ने कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया है।

अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने नहीं जाती है तो श्रीलंका क्वालीफाई कर जाएगी।

 

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.