Business

Vehicle insurance: बरसात के समय जलभराव में डूब या बह जाए आपकी वाहन,तो क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर? 

Vehicle insurance: बरसात के समय जलभराव में डूब या बह जाए आपकी वाहन,तो क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर? 

Vehicle insurance: बरसात के समय जलभराव में डूब या बह जाए आपकी वाहन,तो क्या तब भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर?

Vehicle insurance: बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में शहरों से लेकर गांव तक में कई जगह पर जलभराव हो जाता है।

जिसमें कई बार देखने के लिए मिलता है कि इस जलभराव में गाड़ियां डूब जाती है, जिसकी वजह से वह खराब हो जोती है

इतना ही कई जगहों पर तो बारिश के पानी में गाड़ियां बह तक जाती है।

जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन सभी मामलों में आपको कार इंश्योरेंस का कवर मिलेगा। वहीं आपको गाड़ी का कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहिए।

गाड़ी को पानी से कैसा होता है नुकसान

बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव में डूबने से कारों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

अगर आपकी गाड़ी में पानी घुस जाए तो उसका इंजन खराब हो सकता है।

जिसको ठीक कराने में बहुत खर्चा हो सकता है। कई मामलों में यह खर्च 1 लाख से तक जा सकता है।

Read also:Car Insurance में जरूर शामिल करें यह ऐड-ऑन, कार चोरी होने पर मिलेगी पूरी कीमत,जानिए पूरा डिटेल

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सिस्टम और एक्सेसरीज को भी नुकसान पहुंच सकता है। इनके रिपेयरिंग में भी बड़ा खर्चा आता है।

किस तरह के वाहन इंश्योरेंस (Vehicle insurance) में मिलेगा फायदा

अगर आपके पास कार का इंश्योरेंस है तो आपको इस तरह के सभी परेशानियों में इसका फायदा मिल सकता है।

प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंट, चोरी आदि के लिए कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ज्यादा फायदेमंद होती है।

इसमें आपको खराब मौसम की वजह से गाड़ी को हुए नुकसान को सही कराने या उसे रिप्लेस करने का कवर मिलता है।

हालांकि यह पॉलिसी ऑप्शनल होती है। ऐसे में जब भी आप वाहन इंश्योरेंस (Vehicle insurance) पॉलिसी तो यह जरूर चेक करें कि आपको आपको प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान पर कवर मिलेगा या नहीं।

अगर आप कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसीज लेसते हैं तो कार को हुए नुकसान और थर्ड पार्टी की कोई भी देनदारी कवर होती है।

जिसकी वजह से आपको वित्तीय जोखिम कम करने में मदद मिलती है। यह कवर आपके काफी पैसे बचा सकती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मिलता है फायदा

इंश्योरेंस कंपनी आपकी मदद कर सकती है, लेकिन इसे लेने में एक समस्या है।

आप अपनी गाड़ी के हुए नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं।

अगर इसमें केवल इसके ही क्लेम कवर हो तो। इसलिए आपको कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को लेना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

जब आप गाड़ी खरीद रहे हैं तो उस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप अपनी कार के लिए कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ही कराएं।

इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर आपकी कार पानी में डूब भी जाती है, तो उसके लिए आप क्लेम कर सकते हैं।

जब आपकी कार पानी में डूब जाए या फिर बह रही हो तो उसका तुरंत वीडियो बनाने के साथ ही फोटो जरूर लें।

यह आपके लिए सबूत का काम करेगी। जब आप आपनी गाड़ी के लिए वाहन इंश्योरेंस (Vehicle insurance) क्लेम करेंगे तो उस दौरान इसे भी पेश कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में न करें ये काम

  • आपको बारिश के मौसम में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इस मौसम में आपको अपनी कार को बेसमेंट में पार्क नहीं करना चाहिए। दरअसल बेसमेंट में अक्सर बारिश का पानी भरने की समस्या हो जाती है।
  • जब आप पानी से भरे सड़क से गाड़ी निकाल रहे हो ते धीमी स्पीड में उसे पार करें। इस दौरान एक्सीलेटर से पैन न हटाएं।
  • पानी से भरी सड़क को पार करने के दौरान गाड़ी बंद हो जाती है, तो इस स्थिति में उसे स्टार्ट नहीं करें।
  • जलभराव में गाड़ी स्टार्ट करने पर उसके इंजन में पानी घुस जाता है। इससे इंजन डैमेज हो सकता है, जिसे ठीक कराने में काफी पैसा खर्च हो सकता है।

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.